मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर। हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर के चौबेटोला स्थित कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु होने के लिए जननी मां विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना की। हिन्दु युवा वाहिनी के निवर्तमान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। वह सही मायनों में उत्तर प्रदेश के सच्चे विकास पुरुष है। प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था का राज स्थापित हुआ है। माफिया-गुंडों में डर पैदा हुआ है। पलायन रुका है। इस अवसर पर शरद कुमार बालाजी, सुधीर गुप्ता, संदीप उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, पवन मालवीय, विजय गुप्ता, ...