नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने वैश्विक सुरक्षा के माहौल को चुनौतीपूर्ण बताया। साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र के देशों से समुद्री इलाके की सुरक्षा, संरक्षण और स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। डोभाल ने यह बातें नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक सुरक्षा के माहौल और भू-राजनीतिक हालात के बीच सीएससी की अहमियत बढ़ गई है। डोभाल ने 2020 में हिंद महासागर में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के निर्णय को याद किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की बढ़ती अहमियत को समझते हुए हम 2020 में सीएससी की स्थापना के जरिये सहयोग और सुरक्...