खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर बुधवार को हिंद क्लब लाभगांव द्वारा राजीव गांधी मेमोरियल एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिन्द क्लब, लाभगांव ने मोबारकपुर की टीम को दो गोल से हरा दिया। लाभगंाव की टीम ने जहंा चार गोल दागे वही जब्वाब में मोबारकपुर कीअीम दो गोल ही कर सकी। लाभगांव खेल मैदान में प्रतियोगिता का मुख्य मुकाबला 11 स्टार टीम मुबारकचक बनाम हिंद क्लब टीम लाभगांव के बीच खेला गया। जिसमें दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव रहे। उन्होंने फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हिंद क्लब लाभगांव की टीम को बधाई दी। डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी ...