मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- श्री कल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता फैलाने वाली पार्टी है। इस पार्टी में असमाजिक तत्व हावी है। सपा का मकसद सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नाम नफरत फैलाकर सत्ता हासिल करना है लेकिन केन्द्र की मोदी व और प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में सपा के मंसूबे पूरे होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में गोवध प्रतिबंधित होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से विदेशों में निर्याय होने वाले बीफ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संभल में भगवान के श्री कल्कि दसवें अवतार होंगे और इसके लिए भव्य एवं विशालकाय मंदिर का निर्माण अभी से शुरू हो गया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम गांधी नगर स्थित उप्र सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर मंगलवार को पत्रकार...