मदुरै (तमिलनाडु), जून 22 -- आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित 'मुरुग भक्तरगल मणाडु' (भगवान मुरुगन के भक्तों का सम्मेलन) में फेक सेक्युलरिज़्म और हिंदू धर्म पर एकतरफा निशानेबाज़ी को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "मैं उग्रवादी नहीं, प्रतिबद्ध हिंदू हूं।"हिंदू होने पर ही आपत्ति क्यों? पवन कल्याण ने कहा, "एक ईसाई को ईसाई बने रहने में, एक मुस्लिम को मुस्लिम बने रहने में किसी को समस्या नहीं होती, लेकिन जैसे ही कोई हिंदू अपने धर्म को लेकर प्रतिबद्ध होता है, उसे 'सांप्रदायिक' करार दे दिया जाता है। यही इनका फेक सेक्युलरिज़्म है।" उन्होंने आगे कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान ने दी है, लेकिन अब इसका उपयोग सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने के लिए किय...