पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। हिंदू कमजोर नहीं है, कमजोर है तो बस एक जुटता के अभाव में। विश्व हिंदू रक्षा परिषद इसे एकजुट कर मजबूत करेगा। इसके हितों से कोई समझौता नहीं होगा। ये बातें हाटा नगर के एक मैरेज हॉल में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यता के लिए आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ धर्म के लोग हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहे हैं। उन्हें कड़ा सबक सिखाया जाएगा। देशभर में सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। डरा-धमकाकर और बहला-फुसलाकर हिंदू परिवारों और खासकर युवतियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटनाएं नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कट्...