हरिद्वार, मई 26 -- बैरागी कैंप के अग्रवाल धाम में हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट की बैठक में मीडिया प्रभारी पूजा अरोड़ा ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू हितों का संरक्षण संवर्द्धन करना है। देश में सभी धर्मों का सम्मान हो। राष्ट्र के सभी नागरिक शांति से रहें और सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बनाने के लिए संगठन की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पूजा राजपूत ने कहा कि गठन के बाद से ही हिंदू रक्षक दल ट्रस्ट अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है। युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरे मनो...