पटना, फरवरी 18 -- बिहार के जमुई जिले में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह रोक रविवार की देर रात से ही लागू है, जो मंगलवार की रात तक प्रभावी रहेगी। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, इंटरनेट के दुरुपयोग और अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। इस दौरान फेसबुक, एक्स, वाट्सएप, टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर, जमुई की विधि-व्यवस्था पर पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी निगरानी की जा रही है। असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले के प्रभावी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वरीय अधिक...