अररिया, फरवरी 26 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल के मोरंग जिला के संघ चालक व वरिष्ठ समाजसेवी केशव सिंह सुवाल,संघ के कोशी प्रदेश सेवा प्रमुख अरविंद ठाकुर पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में असामयिक रूप से दिवंगत हुए जोगबनी निवासी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता वरुण मिश्रा एवं माला मिश्रा के 18 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। हिन्दू स्वयंसेवक संघ के अन्य प्रतिनिधि के साथ श्री सुवाल पीड़ित शोकाकुल परिवार से मिलने जोगबनी वार्ड 4 स्थित उनके निवास पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही दु:ख के इस घड़ी में धैर्य के काम लेने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक कमलसेन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...