प्रयागराज, जनवरी 4 -- नैनी में रविवार को सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्षद राकेश जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में धर्माचार्यों, विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य केंद्र समाज में सद्भाव, युवाओं की भागीदारी और सांस्कृतिक एकता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक मिश्र बंधु एवं उनकी टीम ने सनातन गीतों से किया। मुख्य अतिथि राम रतन दास (फलाहारी बाबा) और अध्यक्षता चंद्रदेव मिश्र ने की। मुख्य वक्ता सुबंधुजी ने युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रो. अलका, ज्ञानेश्वर तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, समर बहादुर सिंह रहे। मुख्य वक्ता प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशुतोष एवं हंडिया पीजी कॉलेज के डॉ. प्...