सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को कस्बे में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर संपर्क कर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया। भाजपाइयों का दावा है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गण व हिन्दू समाज के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे। हिंदू सम्मेलन को लेकर बीते 14 दिसंबर को जीआईसी ग्राउंड में भूमि पूजन की प्रक्रिया संपन्न हुई है। जिसके बाद से आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अलावा भाजपाइयों ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं। शनिवार को डुमरियागंज कस्बे में भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा, मंडल अ...