गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। संवाददाता विकास खंड जामो के लालपुर और अमेठी कस्बे के गायत्रीनगर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग व संत समाज मौजूद रहा। वक्ताओं ने हिंदू समाज से संगठित होने की अपील की। जामो के लालपुर में पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य विजय विक्रम सिंह द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन में अयोध्या के रानोपाली आश्रम के भरतदास महराज, हरिद्वार के श्री तुलसी मानस मंदिर के कामेश्वरपुरी महराज, भुइयांताली तीर्थ क्षेत्र सीतापुर के बजरंगमुनिदास महराज के साथ ही सह क्षेत्रीय कार्यवाह पूर्वी उत्तर प्रदेश अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भरतदास ने लोगों को मर्यादा, रामत्व व राष्ट्रधर्म का पालन करने का संदेश दिया। वहीं बजरंगमुनिदास ने सनातन परम्परा, त्याग और साधना के महत्व को समझाया। कामेश्...