झांसी, जनवरी 24 -- हिंदू सम्मेलन में दिखी सांस्कृतिक चेतना फोटो नंबर 22 बबीना में हिन्दू सम्मेलन में मौजूद पदाधिकारी। झांसी (बबीना), संवाददाता नगर के बाल्मिकी बस्ती स्थित राम जानकी मंदिर के सामने हिंदू सम्मेलन एवं सहभोज शनिवार को आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत भारत माता, भगवान श्रीराम के पूजन से हुई। श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पहलवान ने की।े विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश एवं कैलाश महाराज रहे। मोहन (पप्पू), मातृ शक्ति के रूप में उषा तिवारी, डोली सोनी एवं नम्रता पुरोहित की विशेष उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सक्षम ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता एवं राष्ट्रप्रेम को सुदृढ़ किया जाता है। उन्होंने ...