सोनभद्र, जनवरी 1 -- बीजपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ऐतिहासिक रिहन्देश्वर (शिव) मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठन की शक्ति और जागरूकता को सुदृढ़ करना था। सम्मेलन के दौरान पूरा परिसर जाग रहा है जन गण मन से गूंज उठा। मुख्य अतिथि मदन गोपाल दास महाराज, विशिष्ट अतिथि चंदन कृष्ण शास्त्री, बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक पूर्णेन्दु, बीएमएस अध्यक्ष राकेश राय, योगेश त्रिपाठी और बीका रावत रहे। इस दौरान वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि वर्तमान में हिंदू धर्म को कमजोर करने के कई प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार दें ताकि वे अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें। पूर्णेन्दु...