प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हमारा प्रत्यक्ष आचरण ही समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर सकता है। यह बातें सकल हिंदू समाज समिति बेल्हा की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र ने कही। उन्होंने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलन समाज में एक परिवर्तनकारी जागरण का शंखनाद है। आज वही दृश्य पुनः निर्मित हो रहा है। अध्यक्षता अमर एकेडमी के प्रबंधक कुंज बिहारी ने की। इस मौके पर हनुमत सिद्ध पीठ अयोध्या के पीठाधीश्वर विनय प्रिय मधुकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर सरोज सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...