मथुरा, जनवरी 25 -- गोवर्धन के सोन मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन तीन फरवरी को महाराजा कॉलेज पाली डुंगरा में आयोजित होगा। रविवार को इसका विधिवत भूमि पूजन, हवन एवं धर्मध्वजा स्थापना श्रद्धापूर्वक किया गया। विपिन सिंह प्रमुख के नेतृत्व में बाइक रैली का शुभारंभ सम्मेलन के पलक ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने किया। रैली कॉलेज से शुरु होकर विभिन्न गांवों से होते हुए पुनः कॉलेज पर संपन्न हुई। इसमें गांव-गांव हिंदूओं को जागरुक कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गई। संचालन हनुमान दास ने किया। इसमें जिला प्रचारक कुश भी रहे। प्रचारक अमित ने कहा कि इसके संयोजक हेमराज कुंतल हैं। इसमें राम प्रकाश, भारत सिंह, रूपेश, महिपाल आदि ने सहभागिता का संकल्प लिया। इसमें विष्णु शर्मा, श्यामसुंदर उपाध्याय, भानु पाराशर, कान्हा चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, देवेश, लड्डू, जनार्दन शर्मा...