बागपत, जनवरी 21 -- बड़ौत। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा 7 फरवरी को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए महासंघ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। महामंत्री डा. दिव्या उज्ज्वल ने बताया उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बिल्लू प्रधान ने कार्यक्रम की तैयारी करने एवं जन जागरण के माध्यम से हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने की बागपत में भी जिम्मेदारी दी है। इसी क्रम में नगर के आजाद में समर्थ स्पेशल स्कूल में बैठक की गई। बताया गया कि सनातन धर्म की एकता और गौरव को समझने के लिए भारतीय संस्कृति परंपरा और मूल्यों के संरक्षण के हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से आचार्य, महामंडलेश्वर बड़े-बड़े संत महंत उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष वैभव राजपूत ने सभी पदाधिकारी को कार्यक्रम क...