मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से आगामी छह जनवरी को शीतला माता मंदिर परिसर में विराट हिंदू सम्मेलन होने वाला है। इसके तहत रविवार को नगर के श्री लक्ष्मी नारायण हनुमान घाट मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए शीतला माता धाम पर पहुंची। साथ ही साथ भूमि पूजन भी सम्पन्न हुआ। इस दौरान जय श्रीराम से नारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शीतला माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पं. राम प्रसाद शुक्ल ने हिंदू समाज के लोगों को एकजुट होने पर बल दिया। बताया कि छह जनवरी को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन मंदिर में किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक आर्यम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क...