मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा बुधवार प्रात: इंदिरा कॉलोनी और जनकपुरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। संरक्षक गिरीश चंद जी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने हिंदू परिवारों से भेंट कर सम्मेलन में उत्साहपूर्वक शामिल होने का आह्वान किया। समिति के सचिव संजय शिवम और कोषाध्यक्ष लोकेंद्र कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन समस्त हिंदू जातियों की एकजुटता का प्रतीक है, जिसमें मुख्य रूप से देश और धर्म की रक्षा पर विचार-मंथन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि 25 जनवरी को हाजी का भट्टे वाला मैदान जनकपुरी पर आयोजित किया जाएगा जिसमें दांडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज मुख्य अतिथि रहेंगे। संपर्क अभियान में मुख्य रूप से विनोद शर्मा, चरणसिंह पाल, भूपेंद्र, अमित, पंकज और सुरेश रावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन...