बदायूं, जनवरी 29 -- उघैती। विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हिंदू जन जागृति समिति ने बाइक रैली निकाली। सम्मेलन 30 जनवरी को उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा में आयोजित किया जाएगा। रैली खितौरा के प्राचीन देवी मंदिर से शुरू हुई। समिति के सदस्यों ने बाइक रैली के माध्यम से लोगों को इस हिंदू सम्मेलन के प्रति जागरूक किया। रैली सहसवान बिसौली रोड, भारद्वाज मार्केट, रियोनाई रोड, महलौली रोड से होते हुए रियोनाई सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूमी। इस अवसर पर शरद कुमार, संतोष सिंह, बलभद्र सिंह, सचिन भारद्वाज, मयंक गुप्ता, तेजेंद्र सोलंकी, योगेश गोरी गिरी, सतेंद्र सिंह, कमल गुप्ता, राम खिलाड़ी सिंह, अंकुश सिंह, हर्षित गुप्ता, चिराग गुप्ता, अंकित दीक्षित, गौरव मदन लाल यादव, नवल किशोर, यश भारद्वाज, अक्षत भारद्वाज, गौरव भारद्वाज, नितिन प्रताप लोके...