कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- नगर पालिका परिषद भरवारी में रविवार को सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए। वक्ताओं ने अखंड भारत के निर्माण के लिए समाज में एकता और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना पर विशेष जोर दिया। भरवारी कस्बे के पुरानी प्राइमरी पाठशाला बस स्टॉप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के प्रचारक रमेश शामिल हुए। चित्रकूट धाम के पूज्य संत मदन गोपाल और सनातन किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी मुख्य अतिथि रहीं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज) के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र (रसराज) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मदन गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि मह...