संभल, मार्च 6 -- शाही जामा मस्जिद के ऐतिहासिक रूप से श्री हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने मस्जिद कमेटी को रंगाई-पुताई करने से मना कर दिया है और हाईकोर्ट ने सिर्फ सफाई की अनुमति दी है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद हिंदू समाज ने भी अपनी आवाज बुलंद कर दी है। अब हिंदू संगठनों की मांग है कि जब तक मामला न्यायालय में लंबित है, तब तक या तो मस्जिद में नमाज पर रोक लगाई जाए या फिर मंदिर में हिंदू समाज को पूजा करने की अनुमति दी जाए। बुधवार को क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में महंत दीनानाथ ने कहा कि मंदिर को लेकर चल रह...