रामपुर, अक्टूबर 5 -- दढ़ियाल, संवाददाता। थाना टांडा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के प्रवेश के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण एवं पथ संचलन कार्यक्रम टांडा खंड के चंदुपुरा मंडल के गांव शीकमपुर स्थित गांव के रेनबो इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष रामगुलाम एवं मुख्य वक्ता जिला प्रचारक प्रमोद ने संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज को संगठित एवं सामर्थ्यशाली बनाना ही संघ का अंतिम लक्ष्य है। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन विषयों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख रामपाल सिंह, इंद्रेश कुमार, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, आशीष कुमार, लवी, सुरेंद्र सिंह, रोहतास सिंह, परम सिंह, ऋषिपाल सिंह, राधेश्याम सिंह, हिमा...