जौनपुर, दिसम्बर 23 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार स्थित श्रीरामजानकी स्कूल में रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुनील ने कहा कि हिंदुओं को संगठित करना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाज में पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य व स्व का बोध जरूरी है। इसके लिए हम सभी को मिलकर समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। हिन्दू संगठित होकर समाज में इन पंच परिवर्तन के लिए काम करे। इसके पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन के साथ हवन व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक राजेंद्र प्रथम, अभिषेक, अम्बरीष, विशाल, नितिन, जितेंद्र, दुर्गेश, संतोष उपस्थित रहे। संचालन उपेंद्र ने किया। ...