वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अर्दली बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी कॉलोनी में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद (विहिप) काशी विभाग के मंत्री कन्हैया सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास केवल घटनाओं का सिलसिला नहीं, बल्कि ज्ञान और विज्ञान की अमूल्य धरोहर है। आर्यभट्ट ने गणित और खगोल विज्ञान के शास्त्रीय युग को परिभाषित किया। वहीं, भगवान धन्वंतरि ने आयुर्वेद को जीवन और स्वास्थ्य का आधार बनाया। उन्होंने याद दिलाया कि आयुर्वेद की जड़ें वेदों में हैं और यह चिकित्सा पद्धति भारत की आत्मा है, जबकि एलोपैथी अपेक्षाकृत नई है। हिंदू समाज की एकता ही भारत को विकसित और सुरक्षित बनाएगी। तक्षशिला और नालंदा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ये संस्थान भारत को 'विश्वगुरु' का दर्जा दिलाने वाले स्तंभ थे। यहां...