पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के राजा भाऊ स्मृति संघ भवन में आयोजित विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोह में प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि परिषद गौ हत्या व लव जिहाद के खिलाफ संघर्षरत है। सनातन धर्म में जाति व्यवस्था को समाप्त कर एक वृहत हिंदू समाज के निर्माण को संकल्पित है। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक व्यापक कुमार ने हिंदू संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीं विहिप पलामू विभाग मंत्री महेंद्र नाथ ने परिषद की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर चैनपुर प्रखंड विहिप-बजरंग दल समिति का पुनर्गठन भी किया गया। जिला भर में 200 से अधिक स्थानों पर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का संचा...