बिजनौर, अक्टूबर 2 -- आरएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकालकर लोगों को हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूक किया गया। पुष्पवर्षा करके अनेक स्थानों पर पथ संचलन का स्वागत किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार यहां बड़ा शिव मंदिर परिसर में भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक तथा भाजपाई एकत्र हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने विक्रम सम्वत तथा चैत्र प्रतिपदा के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। जिसके बाद नववर्ष प्रतिपदा हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा शुरू हुई। वहीं करीब 58 साल पहले शक जाति का खात्मा होने पर विक्रम सम्वत का शुभारंभ हुआ। इसी दिन पुरूषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ तथा स्वामी दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई थी। हिन्दू कैलेण्डर को पूरी तरह वैज्...