फतेहपुर, मार्च 10 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर पशुओं से लोड वाहनों से लाठी-डंडो के बल पर रोक कर उनसे वसूली, रंगदारी मांगने वाला गिरोह शनिवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ट्रक चालकों से यूपीआई के जरिए ऑनलाइन रकम लेने के सबूत भी हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों हिन्दू संगठन से जुड़े हुए हैं। पुलिस गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी है। कल्यानपुर थानाक्षेत्र के विसनामऊ निवासी छोटू यादव, पहुर निवासी रोहित और मयंक सिंह शनिवार देर रात हाईवे पर पहुर तिराहे के पास लाठी-डंडा लिए एक ट्रक से वसूली कर रहे थे। तभी औंग थाने की ओर से लौट रहे सीओ बिंदकी की नजर पड़ी तो रुक गए। पूछताछ की तो युवकों ने खुद को एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा बताया। युवकों ...