लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के स्थानीय जिला इकाई ने रविवार को स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को आवेदन देकर राज्य के विभिन्न जिलों में हिंदू संगठन पर हो रहे हमले पर रोक लगाने का मांग किया। संगठन के सिस्ट मंडल ने शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अपने स्तर से तत्परता व गंभीरता के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया। जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश के नेतृत्व में शिष्टमंडल विजय सिन्हा को बताया कि जमुई के झाझा प्रखंड के बलिया डीह में हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे हैं हिंदू संगठन पर विधर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों से जानलेवा हमला किया गया। घटना पूर्व सुनियोजित थी। घटना मस्जिद के सामने सैकड़ो की संख्या में आए विधर्मियों ने मुख्य सड़क जाम करके हिंदू संगठन के रा...