बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की बर्बर हत्या के विरोध में शुक्रवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहासू में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। पहासू में सनातनी रक्षा वाहिनी ने विरोध जुलूस निकाला। बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की बर्बर हत्या के विरोध में नारेबाजी की और अलीगढ़ अड्डे पर बांग्लादेश का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन पहासू थाना प्रभारी को सौंपा, जिसमें हिंदुओं की जान माल की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...