हापुड़, जुलाई 5 -- छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार की शाम को मांस का कैंटर रोकने वाले गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों पर कैंटर चालक ने मारपीट, रंगदारी और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चालक की शिकायत पर एक नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडोदा सिहानी निवासी रिजवान ने बताया कि वो गुरुवार शाम को कैंटर से हापुड़ की अजान इंटरनेशनल मीट फैक्ट्री से वेस्ट मांस लेकर गाजियाबाद की अल नाजिम एक्सपोर्ट फैक्ट्री जा रहा था। उसने बताया कि यह मांस वियतनाम एक्सपोर्ट के लिए था। जैसे ही छिजारसी टोल प्लाजा के आगे हिंडालपुर कट के पास पहुंचा तो, सुमित राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैंटर को रोक लिया और उसके बदले रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उसके और उसके परिचालक अनस के...