गिरडीह, दिसम्बर 22 -- राजधनवार। प्रखंड के बांधी स्थित पंचायत भवन में आज राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में हिंदू संगठन की बैठक की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश संयोजक सुनील अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज का संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। आज बांग्लादेश में एक हिन्दू को उल्टा टांगकर जलाया गया। प्रशासन भी मूक बनकर खड़ा रहा। मैं बांग्लादेश की शासन व्यवस्था की निंदा करता हूं। हिंदुओं को आह्वान करते हुए कहा कि अभी समय है जागने और जगाने का, हिंदुओं को संगठित करने का। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ आगे आने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश सह-संयोजक आचार्य ओमप्रकाश वर्मा ने संगठन की आगामी रूपरेखा रखते हुए सामाजिक समरसता पर बल दिया। राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सीताराम शरण महाराज ने...