एक संवाददाता, अगस्त 11 -- बिहार के कटिहार जिले में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस प्रार्थना सभा को बीच में ही रोक दिया। कटिहार जिले में कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मोहल्ले में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एक हिंदू संगठनके कार्यकर्ताओं ने एक प्रार्थना सभा पर धावा बोल दिया। आरोप है कि यह सभा ईसाई धर्म से जुड़ी थी और इसके बहाने इलाके में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था। आरोप है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अचानक मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा को बीच में ही रोक दिया। हंगामे के बाद उन्होंने सीधे पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं जो खुद को ईसाई धर्म से जुड़ा बताती हैं, उनका कहना है कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी, इसमें ...