मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के होटल-ढाबों पर कर्मचारियों की पहचान उजागर करने के लिए चेकिंग करने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस दिए हैं। अभी तक हिंदू संगठन के 17 कार्यकर्ताओं की पुलिस नोटिस दे चुकी है। कानून व्यवस्था को नियंत्रण मे रखने के लिए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी परेशान है तो वह पुलिस को सूचना दे, कानून हाथ में नहीं लें। कांवड़ यात्रा के शुरू होने के साथ ही होटल-ढाबों पर संचालकों व कर्मचारियों की पहचान उजागर करने का मामला बढ़ रहा है। बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर की ओर से होटल-ढाबों पर चेकिंग किए जाने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी चेकिंग अभियान में शामिल होकर मनमाने ढंग से होटल संचालकों व कर्मचारियों की पहचान करने में जुट गए हैं। कर्मचारियों ...