सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। हिंदु युवावाहिनी और विश्व हिंदु महासंघ द्वारा संयुक्त रुप से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई और हिंदुत्व की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदु महासंघ के जिला प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि शिवाजी महाराज ने 1674 में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। हिंदु युवावाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष रोहित कटारिया ने जातियों से उपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में हिन्दुत्व की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राहुल आत्रे, कुलदीप राणा,पंकज शर्मा, आशा सब्बरवाल, सतीश भगत, राजकुमारी जैसवाल, अन्नु शर्मा, विशाखा शर्मा, राकेश कोरी, अमित शर्मा, विकास सैनी, रम...