हापुड़, दिसम्बर 24 -- पिलखुवा। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सर्वोदय इंटर कॉलेज से पैदल यात्रा शुरू की और घास मंडी, जवाहर बाजार से होकर कुलदीप तिराहा पर बांग्लादेश का पुतला फूंका गया। संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह को सौंपा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गौरव राघव ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की गई है। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 88 ...