बागपत, अप्रैल 20 -- बड़ौत। हिंदू संगठनों द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने तहसील में पहुंचकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के लोगों के अलावा अन्य हिंदू संगठन के लोग पंचमुखी मंदिर में एकत्र हुए। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए दिल्ली बस स्टैंड पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन किया और इसके उपरांत जुलूस के रूप में तहसील परिसर पहुंचे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ द्वारा तहसील परिसर में पश्चिम बंगाल सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनीष कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम...