हापुड़, अप्रैल 26 -- हिंदू संगठनों ने शुक्रवार की शाम को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान संगठनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लागाए गए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। हिंदू रक्षा दल जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि देश की हिंदू जनता में आक्रोश है। आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। जिससे दोबारा आतंकवादी हमला न कर सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई देश के प्रधानमंत्री ने की है उस कार्रवाई से देश की जनता में गम थोड़ा कम हुआ है, लेकिन आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाए। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, रविंद्र पंचारिया, कन्हैया अग्रवाल, मनोज नामदेव, मनोज चौधरी, पवन तोमर, लटूर तोमर, सुनील, र...