रिषिकेष, अप्रैल 18 -- पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश ने नाराजगी जताई है। संगठन सदस्यों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। शुक्रवार को आईडीपीएल सीटी गेट पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश ने पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला दहन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में कुछ हिंदुओं को एक समाज के लोगों द्वारा मार दिया गया। इससे पहले भी हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामाने आई हैं। इन मामलों में पश्चिम बंगाल की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार की सह पर ही यह कृत्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए और दोषिय...