गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल वीर हिंदू विजेता हिंदू शौर्य का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को गिरिडीह नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण वर्ग 1 जून तक चलेगा। जिसमें 14 वर्ष से 35 वर्ष तक हिंदू युवा पूरे झारखंड प्रांत से शामिल हो रहे हैं। बताया गया कि प्रशिक्षण में शामिल होनेवाले युवा को मानसिक और शारीरिक रूप से हिंदू योद्धा के रूप में तैयार किया जाएगा, जो सनातन समाज की सुरक्षा और धर्म ध्वजा को लेकर चलेंगे। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में जो भी शिक्षार्थी ट्रेनिंग लेंगे, उन्हें आगे चलकर सैनिक सेवा के लिए देश की सेना से जुड़ने में भी आसानी होगी। प्रशिक्षण में प्रांत सह संगठन मंत्री कन्हैया लाल, धनबाद विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के गिरिडी...