लखनऊ, अक्टूबर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दीपोत्सव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदू विरोधी मानसिकता के लिए प्रदेश कभी भी उन्हें स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की सनातन विरोधी मानसिकता एक बार फिर उजागर हो गई है। सपा प्रमुख हिंदू रीति-रिवाज और आस्था से खिलवाड़ करते हैं और अब तो वह उनके त्योहारों पर भी टीका टिप्पणी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक तरफ जहां सभी देशवासी दीपावली के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर दीवाली का उत्सव मना रहे हैं, वहीं सपा प्रमुख इसको पैसों की बर्बादी बता रहें। भूपेंद्र ने कहा कि हिंदू धर्म और उसकी पवित्र आस्था के लिए भाजपा सरकार सदैव सजग और तत्पर है। जो आप दीये और मोमबत्तियों की खरीददारी ...