नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- यूपी के बदायूं में सिविल लाइन कोतवाली के मीरा सराय मोहल्ले में धर्म परिवर्तन को लेकर एक मामला सामने आया है। यहां एक हिन्दू लड़के ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी। अब एक बेटा भी है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही हैं। अफरोज के पति राजकुमार ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह बेटे का खतना कराने के लिए कह रही है। युवक ने एसएसपी को प्रार्थना देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है और न ही पुलिस के किसी अधिकारी से शिकायत की गई है। एक हलवाई युवक ने शेखूपुर की एक युवती से अगस्त 2023 में शादी की थी, लेकिन अक्टूबर में तलाक हो गया। जनवरी 2024 में फिर समझौता होने पर दोनों साथ रहने लगे और एक बेटे का जन्म हुआ। युवक का आरोप है कि ससुर...