भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), जनवरी 15 -- हमीरपुर में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से गुरुवार को सांप्रदायिक तनाव फैल गया। यह वीडियो कस्बे के ही कपड़ा व्यापारी की नाबालिग हिंदू लड़की और मुस्लिम युवक का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर हंगामा काटा और हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान सीओ सदर के साथ भीड़ ने धक्का-मुक्की कर दी। आरोपी युवक के घर पर पथराव कर बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं देर शाम पुलिस मुठभेड़ में आरोपी अबान को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी है। कस्बे में बुधवार देर रात वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो से लोगों म...