लखनऊ, अगस्त 29 -- योगी सरकार द्वारा संभल हिंसा की जांच को लेकर गठित न्यायिक जांच समिति की जो रिपोर्ट में एक मार्मिक और चौंकाने वाला सच सामने आया है। रिपोर्ट में दर्ज बयानों से पता चला है कि संभल के एक हिंदू परिवार ने अपनी बेटी को लव जिहाद में खो दिया। धार्मिक और संस्कारवान बेटी पहले परिवार की शान थी, लेकिन 2013-14 में जब उसका विवाह मुस्लिम युवक से हुआ तो वह न केवल अपने धर्म और घर-परिवार से दूर हो गई बल्कि परिवार पर अपमान और पीड़ा का ऐसा बोझ डाल गई, जिससे वे आज तक उबर नहीं पाए हैं। कहा कि संभल में जब भी कोई हिन्दू लड़की मुस्लिम युवक से विवाह करती थी, तो बड़े स्तर पर दावते वलीमा आयोजित कर हिन्दू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया जाता था। सूत्र बता रहे हैं कि लीक रिपोर्ट में सम्भल से जुड़े कई और मामले सामने आ रहे हैं। किशन लाल ने समिति को ...