लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। श्रीबागेश्वर धाम शिष्य मंडल की बैठक रविवार को कुड़ियाघाट पर हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पं. धीरेंद्र शास्त्री के संकल्पों को लोगों तक पहुंचाना है। श्री घनश्याम हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप तिवारी, महामंत्री घनश्याम मौर्य के नेतृत्व में हुई बैठक में सदस्यों ने छह सितंबर को लखनऊ में होने वाले सदस्य सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की। संदीप ने कहा कि बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प को सभी लोग पूरा करेंगे। इस मौके पर सुधा टंडन, अर्चना त्रिपाठी, गरिमा मौर्या, कंचन तिवारी, आलोक मिश्रा, कादंबिनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...