गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव विवेकानन्द शाखा आमघाट स्थित स्थानीय एक मैरेजहाल में मनाया गया। उद्घाटन सत्र में काशी प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, जिसे कमजोर करने के लिए अंग्रेजों ने नेपाल, भूटान, तिब्बत, श्रीलंका, वर्मा और गंधार जैसे हिस्सों को अलग कर दिया। कार्यक्रम में रमेश ने भगवाध्वज की महत्ता, हिन्दू अखाड़ों की भूमिका और धर्म रक्षार्थ शस्त्र विद्या की परंपरा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय चेतना और प्राचीन वैभव को पुनः जागृत करना है। इस मौके पर पथ संचलन निकाला गया, जिसका नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघचालक जयप्रकाश ने की। जिला प्रचारक प्रभात और नगर प्रचारक विक्रम सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।...