मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला पड़ाव पोखर लेन तीन में गुरुवार को हिंदू रक्षा सेना की ओर से संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। सभी ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा कि संत रविदास का जीवन संघर्ष भरा रहा हैं। संगठन के संयोजक राकेश पटेल ने कहा कि इनके प्रभाव से मीरा बाई भी इनकी अनुआई थीं। कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक राकेश पटेल ने किया। मौके पर रंजन ओझा, बसंत सिंह, सुबोध तुरहा, खुशबू कुमारी, छोटू दास, मोहित कुमार, उमेश राम, नरेश राम, टिंकू चौहान, प्रिंस कुमार, अशोक शर्मा, विनोद पटेल, राजकुमार, मयंक राज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...