हरिद्वार, मई 10 -- हिंदू रक्षा सेना ने शनिवार को चंद्राचार्य चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान हिंदू रक्षा सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं और साधु संतो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शनिवार की प्रदर्शन के दौरान हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि पाकिस्तान ने 1947 से लेकर आज तक आतंकवाद फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया। कहा कि बिना देर किए पाकिस्तान को धरती के नक्शे से साफ किया जाए। वहीं स्वामी रामविशाल दास ने कहा कि देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय सेना को पाक अधिकृत कश्मीर को भी कब्जे में लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...