देहरादून, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा। पत्र में भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने की मांग की है। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा दल इस मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने, अत्याचार को रोकने, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने और हिंदुओं को न्याय दिलाने की मांग की है। चेताया कि यदि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं ...