हापुड़, दिसम्बर 21 -- हिंदू रक्षा दल संगठन की जिला इकाई के गठन के तहत अभय त्यागी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संगठन के जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने सिंभावली क्षेत्र में आयोजित बैठक के दौरान उनकी नियुक्ति की घोषणा की। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौरव शर्मा, संजू प्रजापति, हीरो प्रजापति, सुधीर कुमार, विकास, धीरज शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अभय त्यागी का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।जिला अध्यक्ष बनने के बाद अभय त्यागी ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा दल समाज में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से कार्य करेगा और संग...